Tuesday, November 4, 2025
Home राज्य हिमाचल के बनखंडी में हादसे का शिकार हुआ श्रद्धालुओं से भरा पिकउप ट्रक, 1 महिला की मौत

हिमाचल के बनखंडी में हादसे का शिकार हुआ श्रद्धालुओं से भरा पिकउप ट्रक, 1 महिला की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

बनखंडी: हिमाचल के जिला कांगड़ा में मुबारकपुर-रानीताल नैशनल हाईवे पर आज सुबह एक श्रद्धलुओं से भरा पिकअप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बगलामुखी मंदिर (कांगड़ा) की ओर जा रहा श्रद्धालुओं से भरा यूपी नंबर का पिकअप ट्रक मंदिर से करीब बनखंडी में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं। मृतक महिला की पहचान 70 वर्षीय माया देवी के रूप में हुई है।

 

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और और घटना का जायजा लिया। क्षतिग्रस्त गाड़ी की हालत देख पता चल रहा है कि टक्कर कितनी जबरदस्त होगी, ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पिकअप ट्राले को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं चालक का कहना है कि सामने से आ रही गाड़ी की तेज रोशनी उसकी आंखों में पड़ने से ट्राला अनियंत्रित हो गया और यह हादसा हो गया।

बताया यह भी जा रहा है कि एक्सीडेंट के समय ट्रक में करीब 15 से 17 श्रद्धालु सवार थे जोकि बगलामुखी मंदिर दर्शनों के लिए जा रहे थे। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया। वहीं महिला के शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment