दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: भारत को आज सीपी राधाकृष्णन के रूप में नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। बता दें कि आज सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में उनके शपथ ग्रहण के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। जहां एराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वहीं इस समारोह में देश के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। सभी नेताओं ने इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद नव-नियुक्त उपराष्ट्रपति को बधाई दी।
बताते चलें कि एक अनुभवी राजनेता के रूप में राधाकृष्णन ने तमिलनाडु से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। वहीं 67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उन्होंने बीते मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया था। राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने बीते कल महाराष्ट्र राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफ़ा देने के कारण करवाए गए थे। इसके बाद राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की घोषणा की थी।