दोआबा न्यूज़लाइन
मनोरंजन: पंजाबी के चर्चित दिवगंत सिंगर सिद्धू मूसेवाले का एक और नया गाना ‘Barota (बरोटा)’ रिलीज़ हो गया है। गायक के इस गाने को भी मूसेवाले के फैंस ने बहुत प्यार दिया है। इस गाने ने रिलीज़ होने के बाद से ही इंटरनेट पर धमाल मचा रखी है और कुछ ही समय में अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड अकर लिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार मूसेवाला को ट्रिब्यूट देते हुए इस गाने के प्रति अपना प्यार को ज़ाहिर कर रहे हैं।





मिली जानकारी के अनुसार ‘Barota (बरोटा)’ गाने के रिलीज़ होने के कुछ देर बाद इंटरनेट पर इसने 38 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं सिद्धू के फैंस की दीवानगी इतनी ज़बरदस्त है कि उसका हर गाना हर सेकेंड नई ऊंचाइयों को छू रहा है। सिर्फ व्यूज़ ही नहीं, बल्कि गाने ने 3 मिलियन से ज़्यादा कमेंट्स हासिल कर नया रिकॉर्ड भी बना दिया है।
बता दें कि सिर्फ पंजाब या भारत के लोगों ने ही सिद्धू के ‘बरोटा’ गाने को पसंद नहीं किया बल्कि ये गाना दुनिया के कई देशों में #1 ट्रेंड कर रहा है। विदेशों में बसे पंजाबियों के साथ-साथ इंटरनेशनल म्यूज़िक लवर्स के बीच भी यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस का कहना है कि मूसेवाला का यह गाना उनकी पुरानी यादों और उस खास अंदाज़ को फिर से वापस लेकर आया है।



