Tuesday, October 28, 2025
Home चंडीगढ़ पंजाब में IFS और PFS 17 अधिकारी Transfer, पढ़ें List…

पंजाब में IFS और PFS 17 अधिकारी Transfer, पढ़ें List…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार का तबादलों का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब पंजाब कि भगवंत मान सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) और पंजाब वन सेवा (PFS) के 17 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सरकार ने इन अधिकारियों के तबादलों और नई नियुक्तियों के लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

सरकार की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को उनके नए पदों पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। इन तबादलों के मुताबिक अब बसंता राज कुमार को मुख्य वन्यजीव वार्डन नियुक्त किया गया है। जबकि र्चिल कुमार को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन एवं समन्वय) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Transfer अधिकारियों की List

You may also like

Leave a Comment