दोआबा न्यूजलाइन
मौत की खबर राज रखने की जताई थी इच्छा इच्छा
मुंबई : बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोवर्धन असरानी का बीते कल दिवाली वाले दिन निधन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार दोपहर 1 बजे 84 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि वो फेंफड़ों की समस्या के चलते अस्पताल में थे। एक्टर के निधन की पुष्टि उनके मैनेजर बाबूभाई थिबा ने उनके अंतिम संस्कार के बाद की।
एक्टर के निधन की जानकारी देते हुए बाबूभाई थिबा ने बताया कि निधन से पहले असरानी ने अपनी पत्नी से इच्छा जताई थी कि उनकी मौत की खबर किसी को न दी जाए। वो इस दौरान कोई हंगामा नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा था कि अंतिम संस्कार के बाद ही सबको इसकी खबर दी जाए। इसी वजह से उनके निधन के तुरंत बाद सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जिसमें परिवार के 15-20 लोग ही शामिल हुए।









