दोआबा न्यूज़लाइन
मनोरंजन: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बीते दिन बॉलीवुड के चर्चित एक्टर अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में पहुंचे। जहां KBC में खेलते हुए सिंगर दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के सवालों के बेहतरीन जवाब दिए और 50 लाख की इनामी राशि जीती। KBC शो में दिलजीत का एपिसोड बीते दिन 31 अक्टूबर की रात 9 बजे प्रसारित हुआ।



जानकारी के अनुसार बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिलजीत ने 14 सवालों का सही जवाब दिया। यहां तक की पहले 10 सवालों के जवाब में उन्होंने कोई भी लाइफलाइन यूज नहीं की। वहीं इस दौरान दिलजीत और अमिताभ बच्चन के बीच खूब बातें भी हुई। केवल दूरदर्शन और एलोरा के मंदिर से जुड़े सवालों के जवाब पर ही दिलजीत फंसे और लाइफ लाइन यूज की। इस तरह दिलजीत ने शो में 50 लाख रुपए जीते हैं।



इस शो के दौरान सिंगर दिलजीत ने दर्शकों को गाने भी गाकर सुनाए। बताया यह भी जा रहा है कि इस शो से जीती हुई इनामी राशि उन्होंने ग्लोबल सिख संस्था के जरिए पंजाब के बाढ़ प्रभावितों के नाम कर दी। दिलजीत ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के लिए वह और पैसा जीतना चाहते थे, मगर हूटर बजने से टाइम आउट हो गया।



