दोआबा न्यूजलाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से आप विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार विधायक का दिल्ली एयरपोर्ट से आते वक्त खनौरी बॉर्डर के पास भयानक एक्सीडेंट हो गया था। बताया जा रहा है कि खनौरी बॉर्डर के पास विधायक की इन्नोवा गाड़ी अचानक अनयंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में विधायक और उनका गनमैन बुरी तरह घायल हो गए हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट के कारण विधायक छीना के चेहरे काफी चोटें आई हैं। हादसे के बाद तुरंत घायलों को कैथल कैथल के अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना पिछले दिनों किसी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए अमेरिका गई थीं। मंगलवार देर रात को वह दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। विधायक छीना को पिक करने के बाद पति, बेटा, गनमैन और ड्राइवर सहित सभी पांचों लोग इनोवा गाड़ी से पंजाब लौट रहे थे। तभी रस्ते में यह हादसा हो गया।
बताते चलें कि राजिंद्रपाल कौर छीना 2022 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बनी थीं।