

दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर वेस्ट से आये दिन लूट, मारपीट, हत्या और अन्य आपराधिक मामले सामने आते ही रहते हैं। ताजा मामला बीती रात वेस्ट इलाके के व्यस्त माता रानी चौक से सामने आया है जहां देर रात शादी समारोह से आ रहे एक व्यक्ति को 10-12 युवकों ने घेर लिए और उसके साथ मारपीट कर उसे लूटकर वहां से फरार हो गए।
पीड़ित व्यक्ति के अनुसार हमलावर हथियारों से लैस थे और मोटरसाइकिल्स और एक्टिवा पर सवार होकर आए थे। पीड़ित ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि वह बीती देर रात शादी समारोह से अपनी मां को घर छोड़ने के बाद पत्नी को लेने जा रहा था। इसी दौरान कुछ 10 -12 युवकों ने उसका पीछा किया और माता रानी चौक के पास उसे घेर लिया। जिसके बाद हमलावरों ने तेजधार हथियारों से उसपर हमला भी किया।

घटना में पीड़ित व्यक्ति की आंख, सिर और अन्य गंभीर चोटें आईं। उसका कहना था कि अगर घटना के वक़्त वहां से गुजरती एक फॉर्चूनर कार नहीं रुकती तो उसकी जान भी जा सकती थी। उसने बताया कि हमले के दौरान हमलावर उसकी जेब से पैसे और उसका चांदी का ब्रेसलेट भी लूट कर ले गए।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि घटना के बाद उसकी सहायता के लिए काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची। पीड़ित और लोगों में रोष है कि अक्सर माता रानी चौक और आसपास के इलाकों में पुलिस नाके और चालान काटने की प्रक्रिया तेजी से होती है तो इतनी बड़ी वारदात के समय पुलिस मौके पर क्यों नहीं पहुंची। वहीं पीड़ित ने पुलिस से अपील भी की है कि चौक के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये और उन्हें इंसाफ दिलाया जाए।


