Home दिल्ली आतिशी मामले में दिल्ली विधानसभा का CP जालंधर सहित 3 अफसरों को नोटिस, पढ़ें खबर…

आतिशी मामले में दिल्ली विधानसभा का CP जालंधर सहित 3 अफसरों को नोटिस, पढ़ें खबर…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

चंडीगढ़: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा सिख गुरुओं के अपमान का मुद्दा दिन प्रतिदिन गर्माता जा रहा है। बताया जा रह है कि आप महिला नेता आतिशी के एक वीडियो को तोड़-मरोड़ कर एआई द्वारा गलत ढंग से अपलोड एवं प्रसारित करने के मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में जालंधर पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन के चलते अब पंजाब के तीन बड़े अफसरों पर बड़ी गाज गिरी है।

जानकारी के अनुसार आतिशी मामले में दिल्ली विधान सभा द्वारा जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, साइबर सेल के स्पेशल डीजीपी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस कपिल मिश्रा पर FIR को लेकर तीनों अधिकारीयों को नोटिस भेजा गया है।

इस मामले में दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने बिना अनुमति विधानसभा की वीडियो फुटेज के इस्तेमाल को विशेषाधिकार का उल्लंघन बताया है। इस मामले में जालंधर की सीपी धनप्रीत कौर, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, साइबर सेल के स्पेशल डीजीपी और जालंधर की पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में तीनों अधिकारियों से 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। दिल्ली विधानसभा स्पीकर ने इस मामले से जुडी फॉरेंसिक रिपोर्ट और दर्ज की गई एफआईआर से संबंधित पूरी जानकारी की मांग की है।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment