

दोआबा न्यूज़लाइन
फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर रोक लगाने हेतु ट्रेनों में सतत् टिकट चेकिंग की जा रही है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा दिसम्बर, 2025 की अवधि के दौरान टिकट जांच अभियान के अंतर्गत कुल ₹2.56 करोड़ की आय अर्जित की गई है, जो कि दिसंबर 2024 की आय ₹2.18 करोड़ की तुलना में लगभग 17 प्रतिशत अधिक है।

इसके अतिरिक्त यह आय दिसंबर 2025 के निर्धारित लक्ष्य ₹2.55 करोड़ से भी अधिक रही है। दिसम्बर, 2025 की अवधि के दौरान बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, अनबुक्ड लगेज, एंटी लिटरिंग एवं धूम्रपान से संबंधित कुल 36,516 मामलों में कार्रवाई की गई। वर्ष 2025 के अप्रैल से दिसंबर माह की अवधि के दौरान टिकट चेकिंग द्वारा अर्जित राजस्व ₹23.97 करोड़ है, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 13 प्रतिशत अधिक है।

मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जांच की जाती है। इसके फलस्वरूप नवम्बर माह में 416 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 65 हजार रूपये से अधिक वसूल किये गए।
वहीं मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि फिरोजपुर मंडल द्वारा यात्रियों में टिकट लेकर यात्रा करने, स्वच्छता बनाए रखने एवं रेलवे नियमों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निरंतर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि यह उपलब्धि मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ की सक्रियता, समर्पण और सतत प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर मंडल द्वारा भविष्य में भी टिकट जांच अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखेगा, जिससे रेल राजस्व में वृद्धि के साथ-साथ यात्रियों को सुरक्षित एवं अनुशासित यात्रा वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।


