Monday, November 17, 2025
Home क्राईम जालंधर में फ्रूट की दुकान पर सरेआम गुंडागर्दी, दर्जन भर युवकों ने तेजधार हथियारों से की तोड़फोड़

जालंधर में फ्रूट की दुकान पर सरेआम गुंडागर्दी, दर्जन भर युवकों ने तेजधार हथियारों से की तोड़फोड़

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

जालंधर: पंजाब के जालंधर से आए दिन मारपीट और गुंडागर्दी का कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है। ताजा मामला बीती गुरुवार की रात शहर के आदर्श नगर से सामने आया है जहां एक फ्रूट विक्रेता की दुकान पर आकर हथियारबंद दर्जन भर युवकों ने दुकान पर तोड़फाड़ की और सारा सामान रोड़ पर बिखेर दिया और परिवार के साथ मारपीट की। हादसे के बाद से परिवार और मोहल्लावासी दहशत में हैं।

 

बताया जा रहा है कि यह घटना आदर्श नगर के पास गुरुद्वारा साहिब के निकट हुई, जहां कुछ युवकों ने पहले पीड़ित फल विक्रेता से कहासुनी की और देखते ही देखते मामला झगडे में बदल गया। परिवार के अनुसार हथियारबंद युवक तलवारें और लोहे की रॉडें लेकर दुकान में घुस गए और तोड़फोड़ कर सारा फ्रूट बिखेर दिया। इस दौरान हमलावर युवकों ने दुकानदार और उसके साथियों पर हमला किया। कहा यह भी जा रहा है कि हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया।

वहीं इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे हथियारबंद हमलावरों ने फ्रूट की दुकान पर आकर तोड़फोड़ की और एक गरीब परिवार का नुकसान कर दिया। हमलावर युवकों ने दुकान पर रखा सारा फ्रूट सड़क पर बाइकर दिया और परिवार के साथ मारपीट भी की।

You may also like

Leave a Comment