Home हिमाचल प्रदेश शिमला IGMC अस्पताल में डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, डॉक्टर पर दर्ज FIR

शिमला IGMC अस्पताल में डॉक्टर की शर्मनाक करतूत, डॉक्टर पर दर्ज FIR

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

डॉक्टर को किया गया सस्पेंड

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) से एक बड़ा शर्मनाक मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला के IGMC अस्पताल की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें डॉक्टर और मरीज के बीच जमकर लात घुसे चलते नजर आ रहे हैं। डॉक्टर भी मरीज की बेरहमी से जमकर पिटाई करता वीडियो में दिख रहा है।

वहीं इस मामले में पुलिस ने मरीज के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके बाद डॉक्टर मुश्किलों में घिरता हुआ नजर आ रहा है। इस मामले में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टर को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार तीन सदस्यीय जांच कमेटी की सिफारिश पर सीनियर रेजिडेंट डाक्टर राघव के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करते हुए मामला अनुशासनात्मक कमेटी को सौंप दिया है। अनुशासनात्मक कमेटी की रिपोर्ट के बाद डॉक्टर और कड़ा एक्शन हो सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि दोषी पाए जाने पर डॉक्टर को बर्खास्त भी किया सकता है।


 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment