दोआबा न्यूज़लाइन
टोरंटो: कनाडा के टोरंटो से एक बेहद दुखदाई खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार टोरंटो में एक 30 वर्षीय भारतीय लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में टोरंटो के ही रहने वाले 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी का नाम सामने आया है, जिसे मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय हिमांशी खुराना के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से टोरंटो पुलिस अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है।





मिली जानकारी के अनुसार भारत की रहने वाली हिमांशी खुराना टोरंटो में रह रही थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस हत्या के पीछे हिमांशी के करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। पुलिस को शक है कि आरोपी हिमांशी का इंटिमेट पार्टनर था। इस मामले में 32 वर्षीय अब्दुल गफूरी का नाम सामने आया है, जिसे मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है। टोरंटो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।

टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने इस हत्या मामले की पुष्टि की और घटना पर गहरा दुख जताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में वाणिज्य दूतावास ने कहा, “टोरंटो में एक युवा भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या से हम बहुत दुखी और स्तब्ध हैं। गहरे दुख की इस घड़ी में हम उनके शोक में डूबे परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”
पुलिस के अनुसार 19 दिसंबर यानि शुक्रवार देर रात हिमांशी के लापता होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अगले दिन 20 दिसंबर की सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस को एक घर के अंदर हिमांशी का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
कनाडा पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। प्रारंभिक जांच में यह मामला पार्टनर के द्वारा की गई हिंसक हटाया से जुड़ा हुआ लग रहा है। बताया जा रह है कि पुलिस ने आरोपी अब्दुल गफूरी के खिलाफ गंभीर धाराओं में वारंट जारी किया है। यदि जांच में उसके खिलाफ आरोप साबित होते हैं, तो उसे गैर-जमानती आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।



