Home चंडीगढ़ कांग्रेस महिला नेता नवजोत कौर सिद्धू की बड़ी मुश्किलें, सस्पेंशन के बाद मिला लीगल नोटिस

कांग्रेस महिला नेता नवजोत कौर सिद्धू की बड़ी मुश्किलें, सस्पेंशन के बाद मिला लीगल नोटिस

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस की नेता नवजोत कौर सिद्धू की मुश्किलें कम होने की बजाए बढ़ती चली जा रही हैं। पहले पार्टी ने उन्हें एक बयान पर सस्पेंड कर दिया और अब गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर रंधावा ने नवजोत कौर को लीगल नोटिस भेजा दिया है। बताया जा रहा है कि नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि रंधावा के गैंगस्टरों के साथ लिंक हैं। रंधावा ने राजस्थान में पैसे लेकर टिकटें बेचीं और कांग्रेस को हरा दिया।

 

 

वहीं अब रंधावा ने नवजोत कौर पर पलट वार करते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजकर दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 7 दिन के अंदर माफी मांगो वर्ना वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

500 करोड़ वाले बयान को लेकर बुरी फंसी ये महिला कांग्रेस नेता, पार्टी ने किया Suspend

कांग्रेस सीनियर लीडर और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी को कांग्रेस पार्टी ने तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आधिकारिक पत्र भी जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राइमरी सदस्यता से सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये एक्शन नवजोत कौर सिद्धू द्वारा बीते दिनों दिए गए 500 करोड़ वाले बयान को लेकर लिया गया है।

राजा वड़िंग द्वारा जारी आधिकारिक पत्र

इस संबंध में पार्टी की तरफ से एक्शन लेते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। इसके साथ पार्टी का आधिकारिक पत्र भी जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू ने दावा किया था कांग्रेस में जो 500 करोड़ रुपए का सूटकेस देता है, वह सीएम बन जाता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास सीएम की कुर्सी पर बैठने के लिए 500 करोड़ रुपए नहीं हैं।

You may also like

Leave a Comment