Home पंजाब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने खोया एक और गायक, हरमन सिद्धू की एक्सीडेंट में मौत

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने खोया एक और गायक, हरमन सिद्धू की एक्सीडेंट में मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

पंजाब: पंजाबी संगीत जगत से एक बड़ी दुःख देने वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक भयानक सड़क हादसे में पंजाबी गायक 40 वर्षीय हरमन सिद्धू की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सिद्धू रात के वक्त मानसा से अपने गांव ख्याला जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में गायक की मौत हो गई है। हरमन सिद्धू का आज गांव ख्याला में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

 

जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इस हादसे में हरमन सिद्धू बुरी तरह घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। वहीं गायक के इस तरह अचानक चले जाने से उनका परिवार, म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस शोक में है।

बताया जा रहा है कि हरमन सिद्धू के परिवार में उनके पीछे उनकी पत्नी, माँ और बेटी रह गए हैं। परिजनों के अनुसार गायक के पिता का अभी डेढ़ साल पहले ही निधन हुआ है। दरअसल हरमन सिद्धू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।

You may also like

Leave a Comment