Monday, October 27, 2025
Home क्राईम जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

जालंधर में महंगी कारें चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार, आरोपियों में एक कंपनी का ही है कर्मचारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में जी.टी. रोड परागपुर में स्थित लवली ऑटो नैक्सा कंपनी में चोरी हुई 2 कीमती गाड़ियां का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने महंगी कारें चोरी करने वाले 2 आरोपियों को कोट कलां चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा काबू किए आरोपियों की पहचान मनीश अरोड़ा पुत्र बाल कृष्ण निवासी मकान नंबर 88 ईश्वर नगर गली नंबर-1 घास मंडी और पंकज पुत्र दर्शन कुमार निवासी मकान नंबर-269-ए, थ्री स्टार कालोनी लम्मा पिंड चौंक दोनों निवासी जालंधर के रूप में हुई है

इस संबंध में जानकारी देते हुए परागपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज सुरिंदरपाल सिंह संधू ने बताया कि इस कार चोरी मामले में कंपनी के मैनेजर बलबन सिंह निवासी ईशर सिंह कालोनी गांव धीना थाना सदर जालंधर के बयानों पर 23 अक्तूबर को थाना जालंधर कैंट में 183 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी।

वहीं चौकी इंचार्ज ने यह भी बताया कि आरोपियों को अब माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उनसे और पूछताछ का जा सके। उनका पुराना क्रिमिनल रिकार्ड भी चैक किया जा रहा है चौकी प्रमुख संधू ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई दोनों कारों की कीमत 30 से 32 लाख रुपए है।

You may also like

Leave a Comment