Monday, October 27, 2025
Home जालंधर Jalandhar: दीवाली की रात केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, पटाखों की चिंगारी बनी वजह

Jalandhar: दीवाली की रात केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, पटाखों की चिंगारी बनी वजह

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: दीवाली की रात जहां पूरा शहर खुशियां मना रहा था वहीं शहर के कुछ इलाकों से आग लगने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसी कड़ी में बीती मंगलवार की रात बस्ती दानिश मंदा स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। फ़ैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग को बेकाबू होते देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

वहीं सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि जितनी भयानक आग थी उस हिसाब से फ़ैक्ट्री में रखा काफी सामान जल चुका होगा लेकिन गनीमत रही कि आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

वहीं बताया यह भी जा रहा है कि फैक्ट्री में केमिकल में आग पटाखों की चिंगारी की वजह से लगी है।

You may also like

Leave a Comment