दोआबा न्यूजलाइन


कहा- असंवैधानिक कार्य करने वाले निगम अधिकारियों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

जालंधर: जालंधर में बीते दिनों शहर के कुछ वार्डों में सड़कों के निर्माण के उद्घाटन के समय निर्वाचित कौंसलरों की अनदेखी को पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनोरंजन कालिया ने गैरकानूनी बताया है। मनोरंजन कालिया ने बीते रविवार को अपने सेंट्रल टाऊन स्थित निवास स्थान पर इस मुद्दे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मनोरंजन कालिया ने कहा कि संविधान के अनुसार विकास कार्यों के उद्द्घाटनी पत्थरों पर केवल मंत्रियों के नाम, क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधि और संबंधित विभाग के अधिकारियों के नाम अंकित किए जाने का प्रावधान है, लेकिन पंजाब में आप पार्टी की सरकार के राज में इन नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि 11 अक्तूबर को केंद्रीय विधानसभा हलके के अधीन आतें नगर निगम के वार्ड नंबर 12, 19 और 29 में विकास कार्यों के उद्घाटन किए गए। इस दौरान इन वाडों में उद्घाटनी पत्थरों पर आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज(जालंधर सैंट्रल) नितिन कोहली, वार्ड नंबर 19 के इंचार्ज तरनदीप सिंह और वार्ड 29 के इंचार्ज नरेश शर्मा के नाम लिखे गए। जबकि ये सभी निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं हैं और उनके पास कोई संवैधानिक अधिकार नहीं है। आगे बताते हुए कालिया ने कहा कि इन उद्घाटनों में भाजपा के निर्वाचित पार्षदों को आधिकारिक तौर पर आमंत्रित ही नहीं किया गया था।
वहीं आगे उन्होंने कहा कि उद्घाटन के समय नगर निगम के मेयर वनीत धीर भी मौजूद नहीं थे। जबकि नगर निगम का यह कार्य अवैध और असंवैधानिक है। इसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय निकाय के प्रशासनिक प्रमुख, निगम कमिश्नर की है और वे इसके लिए जवाबदेह हैं। मनोरंजन कालिया ने आगे कहा कि इस असवैधानिक कार्य को करने वाले अधिकारी 2027 के विधानसभा चुनावों के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्हें इसका जवाब देना होगा और AAP सरकार को भी अफसरों पर कार्रवाई करनी चाहिए।
इस प्रेस वार्ता के दौरान वार्ड नंबर 12 के पार्षद शिवम शर्मा, वार्ड नंबर 19 की पार्षद मनजीत कौर, वार्ड नंबर 29 की पार्षद मीनू ठंड के अलावा पार्षद राजीव ढींगरा, अश्विनी ठंड, जगजीत सिंह मौजूद थे।