दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर: पंजाब में एक बार फिर बच्चे की किडनेपिंग का मामला सामने आया है। ताजा मामला जालंधर के हरगोविंद सिंह नगर से सामने आया है जहां मोहल्ले से एक 3 साल की बच्ची लापता हो गई। लेकिन बाद में सीसीटीवी देखने पर पता चला कि एक महिला बच्ची को किडनैप कर अपने साथ ले गई है।

घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें साफ देखा रहा है कि एक महिला एक बच्चा गोद में उठाए हुए है और दूसरा बच्चे को हाथ पकड़ कर ले जा रही है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है । इस घटना की सूचना फिलहाल थाना डिवीजन नं. 8 को दे दी गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
बताते चलें कि इससे पहले होशियारपुर में भी एक 5 साल के बच्चे का अपहरण करके हत्या कर दी गई थी । आरोपी ने बच्चे के शव को श्मशानघाट में फेंक दिया।