Thursday, September 18, 2025
Home एजुकेशन नशे के खिलाफ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का अभियान जारी, 7 मामलों में काबू किए 8 आरोपी

नशे के खिलाफ जालंधर कमिश्नरेट पुलिस का अभियान जारी, 7 मामलों में काबू किए 8 आरोपी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चल रहे अपने अभियान के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके। इस कड़ी में युद्ध नशे विरुद्ध अभियान तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 मामले दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि नशा तस्करों और सप्लायरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विभिन्न थानों की टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 25.62 ग्राम हेरोइन और 130 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इस बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 7 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि हम अन्य नशा तस्करों की पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे के खिलाफ इस जंग में लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है। अगर किसी को कहीं भी नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पंजाब सरकार द्वारा जारी नशा विरोधी हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर सूचित करें।

You may also like

Leave a Comment