Tuesday, August 5, 2025
Home देश ट्रम्प की भारत को चेतावनी , अगर रूसी तेल खरीदना बंद नहीं किया तो टैरिफ में करूँगा भारी इजाफा

ट्रम्प की भारत को चेतावनी , अगर रूसी तेल खरीदना बंद नहीं किया तो टैरिफ में करूँगा भारी इजाफा

by Doaba News Line

ताजा जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर से भारत को दमकी दी है ,कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता तो अमेरिका भारत पर और अधिक टैरिफ लगायेगा। उन्होंने कहा , कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदकर मुनाफा कमाकर तेल बेच रहा है , उसको कोई फर्क नहीं रूस के हमले से यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा ,कि इस वजह से में भारत के टैरिफ में और इजाफा करूंगा।

शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा था , कि ऐसी ख़बरें हैं ,भारत ज्यादा दिन तक रूस से तेल नहीं खरीदेगा। बता दें , कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था , कि भारत ने कीमत बढ़ने और अमेरिकी दबाव में रूस से तेल लेना बंद कर दिया है। लेकिन बाद में ANI ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि भारतीय कंपनियां अभी भी रूस से तेल खरीद रही हैं।

दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार स्टीफन मिलर ने एक चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा , कि भारत ईमानदारी से पेश नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि भारत , अमेरिका इमीग्रेशन का गलत फायदा उठाता है। रूस से तेल खरीद कर यूक्रेन के विरुद्ध युद्ध के लिए रूस को फंड जुटाने में मदद कर रहा है।

मिलर ने कहा ,कि भारत खुद को अमेरिका का दोस्त देश बताता है ,लेकिन बावजूद इसके वह हमारे सामानों को मंजूरी नहीं देता है और हमारे सामानों पर भारी टैरिफ लगता है।

मिलर ने कहा ,कि बेशक मोदी और ट्रम्प के रिश्ते अच्छे रहे हैं , लेकिन अगर भारत ने संतुलन नहीं बनाया तो अमेरिका के पास सभी विकल्प खुले हैं।

टैरिफ लिस्ट को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को लगभग 70 देशों के लिए टैरिफ की फाइनल लिस्ट के ऑर्डर जारी किए है। भारत पर अब टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा , जबकि पहले यह 1 अगस्त से लागू होना था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रंप ने दक्षिण एशिया देशों में दोहरी नीति अपनाते हुए भारत पर सर्वाधिक 25% जबकि सबसे कम पाकिस्तान पर 19% टैरिफ रखा है , हालांकि ट्रंप के ऑर्डर में भारत पर पेनल्टी का जिक्र नहीं किया गया है,दो दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि रूस से हथियार और तेल आयात करने पर भारत पर पेनल्टी लगाई जाएगी। टैरिफ लिस्ट में अभी चीन का नाम नहीं है। सितंबर में चीन से संभावित ट्रेड डील के बाद टैरिफ तय होगा।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूस के साथ भारत के रिश्ते समय की कसौटी पर खतरे खरे उतरे , हालांकि जायसवाल ने कहा कि अमेरिका के साथ भी भारत के संबंधों में कई चुनौतियों का सामना किया है , लेकिन दोनों देश संबंधों की मजबूती के लिए प्रयासरत है।

You may also like

Leave a Comment