Home एजुकेशन मानव सहयोग सोसायटी ने धूमधाम से मनाया 52वां वार्षिक उत्सव व छात्रवृति समारोह

मानव सहयोग सोसायटी ने धूमधाम से मनाया 52वां वार्षिक उत्सव व छात्रवृति समारोह

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: महानगर की अग्रणीय गैर सरकारी संस्था मानव सहयोग सोसायटी का वार्षिक उत्सव तथा छात्रवृत्ति वितरण समारोह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में मनाया गया। जहां एजीआई इंफ़्रालिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह मुख्यातिथि तथा गेस्ट ऑफ ऑनर बीएसटी ऑटो ग्रुप के चेयरमैन रवि कांत जैन उपस्थित रहे ।

 

 

पिछले 52 वर्षों से समाज की सेवा में प्रयासरत मानव सहयोग सोसायटी शहर में एक जाना माना नाम है, जो शिक्षा एवं विकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। शहर के विभिन्न क्षेतों में स्थित इसकी चार डिस्पेंसरिंगों शहर के लोगों को तिक्रिलय सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। यहां लैब टेस्ट, दंत चिकित्सा, आंखों की जांच व ऑपरेशन तथा फिजियोथेरेपी की सुविधा बहुत ही कम दामों में उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त एक मोबाइल वैन डिस्पेंसरी गावों में जाकर लोगों का इलाज करती है।

शिक्षा के प्रसार हेतु शहर क्षेत्रों में साक्षरता कक्षाओं का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है। काजी मंडी, मूलराज संस्थान, गाँधी कैम्प तथा सर्जिकल कॉपलैक्स में स्थित, इन कक्षाओं में निर्धन वर्ग के बच्बों को निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती है उसके बाद उन्हें रेगुलर विद्यालयों में दाखिल करवाया है जाता जहाँ उनकी पढ़ाई, किताबों का सारा खर्च सोसायटी ही उठाती है। कोविड से प्रभावित हुए परिवारों के बच्चों की पढ़ाई का सारा खर्च भी संस्था द्वारा ही उठाया जा रहा है।

युवा वर्ग को आत्म निर्भर बनाने हेतु सोसायटी एक वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर भी चला रही है. जहाँ युवाओं को सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटीशियन तथा कम्प्यूटर कोर्स करवा कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद की जाती है। शहर में स्थित कालेजों जैसे कन्या महाविद्यालय, हंसराज महाविद्यालय, एस.डी. कॉलेज, डी. ए. वी कॉलेज आदि में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को हर वर्ष लाखों रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ताकि धन के अभाव में भविष्य की ओर अग्रसर उनके कदम रुके नहीं।

आधुनिक समय के साथ चलते हुए सोसायटी द्वारा 2003 से एक सीबीएससी एफिलिएटड स्कूत भी चलाया जा रहा है जहाँ लगभग 1000 विद्यार्थी 10-2 तक शिक्षा ग्रहण करते है। बुर्जुगों हेतु भी शहर में जियो जिंदगी नामक सेंटर चलाया जा रहा है जहां हमारे सम्मानित वरिष्ठ नागरिक अपने हम उम्र दोस्तों के साथ हँस खेल कर अपना समय व्यतीत करते है यहां वे लूडो, कैरम, शतरंज आदि खेल कर अपना मनोरंजन करते है।
इसके साथ ही संस्था हर वर्ष आँखों का फ्री चैकअप व आप्रेशन कैंप लगाती है जहां लोगों की आँखो का फ्री चेकअप किया जाता है तथा जरूरतमंद लोगों की आँखों का आप्रेशन मुफ्त किया जाता तथा दवाईया भी निशुल्क बांटी जाती हैं। लैब टेस्ट भी मुफ्त किए जाते हैं।

किसी भी तरह की आपदा आने पर सोसायटी लोगों की मदद करने को तत्पर हो उठती है फिर चाहे वो कोविड में वैक्सीनेशन कैंप लगाना हो, और उन्हें फ्री रामशन बांटना, ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध करवाना। सोसायटी हमेशा जनता की मदद करने को तैयार रहती है। इस साल आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में मैडीकल कैंप लगा कर लोगों को सहायता प्रदान की गई। सोसायटी हर साल अपना वार्षिकोत्सव बढ़े हर्षोउल्लास से मनाती है, इस साल भी यह कन्या महाविधालय के प्रांगण में मनाया गया तथा इस कार्यक्रम का शुभारभ ज्योति प्रज्वलित करके किया गया। जिसके बाद मानव सहयोग स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया।

इसके बाद संस्था के महासचिव विनेश जैन ने सोसायटी की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। फिर कॉलेज जाने वाले छात्रों को छात्रवृति के चैक प्रदान किए गए। बाद में संस्था के प्रधान से डॉ० ए० के० शर्मा ने सभा को संबोधित किया तथा सोसायटी द्वारा भविष्य में किए जाने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके बाद संस्था के सदस्य रमेश सेवन ने अपनी प्रस्तुति दी। फिर संस्था द्वारा लंबे समय से साथ जुड़े सहयोगियों का सम्मान किया गया। संस्था के माननीय सदस्य भी विमल जैन ने सभा को संबोधित किया। संस्था से जुड़े डॉक्टर और अन्य सदस्य तथा मैनेजर जो संस्था में अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उन्हें भी उपहार देकर सम्मानित लिया गया।

अंत में गैस्ट ऑफ ऑनर रविकांत जैन तथा मुख्यातिथि सुखदेव सिंह जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा संस्था के बारे में अपने विचार रखे। कार्यकम के अंत में साक्षरता बजनाओं के विद्यार्थियों ने भांगडा और गिद्‌धा पेश कर उपस्थित सज्जनों का मन मोह लिया। सबसे आखिर में राष्ट्र‌गान जन गण मन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्थान के डॉ० एस० के० शर्मा, सुषमा चोपड़ा, विनेश जैन, जे० सी० अरोड़ा, संदीप जैन, आलोक सोंधी, अशोक वर्मा, मुकंदराय गुप्ता, डॉ० बी० के० वासुदेव, सुनील मल्होत्रा, डॉ० स्वपन सूद, हरीश गुप्ता, रमेश सेवक, अमित गुप्ता, राहुल जैन और विमल जैन अदि उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment