Saturday, October 11, 2025
Home पंजाब रेलवे ने अमृतसर–तिरुवनंतपुरम (साप्ताहिक) ट्रेन का बदला समय, विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें खबर…

रेलवे ने अमृतसर–तिरुवनंतपुरम (साप्ताहिक) ट्रेन का बदला समय, विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें खबर…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 12484/12483 अमृतसर–तिरुवनंतपुरम–अमृतसर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का संचालन दिनांक 21.10.2025 से गैर-मानसून समय सारणी के अनुसार करने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 12484 (अमृतसर–तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस) अमृतसर से प्रत्येक रविवार को सुबह 05:55 बजे प्रस्थान करेगी और एक दिन बाद मंगलवार को 12:30 बजे तिरुवनंतपुरम नॉर्थ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 12483 (तिरुवनंतपुरम–अमृतसर एक्सप्रेस) तिरुवनंतपुरम नॉर्थ से प्रत्येक बुधवार को सुबह 09:10 बजे प्रस्थान करेगी और एक दिन बाद शुक्रवार को 13:50 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

दोनों दिशाओं में ट्रेन पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, मडगांव, उडुपी, टोकुर तथा मंगळुरु स्टेशनों पर रुकेगी। इस रुट पर यात्रा करने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य के लिए समय-सारणी की ताजा जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा की योजना बनाएं।

You may also like

Leave a Comment