
दोआबा न्यूज़लाइन


जालंधर: पंजाब के जालंधर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जलंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में विधायक अरोड़ा का कहना है कि उन्हें 2 बार धमकी भरे फ़ोन आए हैं, जिसमें आरोपी ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। इस धमकी भरी कॉल में आरोपी ने विधायक को पैसे न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।



वहीं बताया जा रहा है कि विधायक अरोड़ा ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को दे दी है। जानकारी के अनुसार विधायक को पहला कॉल 4 दिन पहले आया था। उन्होंने उसे नजरअंदाज किया लेकिन इसके बाद अगले दिन भी आरोपी ने कॉल कार 5 करोड़ की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है।




