Tuesday, November 18, 2025
Home jammu and kashmir श्रीनगर के नौगाम थाने में बीती रात जोरदार धमाका, DGP ने कहा-यह एक हादसा है

श्रीनगर के नौगाम थाने में बीती रात जोरदार धमाका, DGP ने कहा-यह एक हादसा है

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बीती देर रात एक जोरदार धमाके ने पूरी घाटी को हिला कर रख दिया। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में बीती देर रात 11:20 पर जोरदार धमाका हुआ और उसने थाने सहित आसपास के इलाके को हिला कर रख दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है और 30 के करीब लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में घायल लोगों में ज्यादातर पुलिसकर्मी ही हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात थाने में हुए ब्लास्ट के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल केस में जब्त किए विस्फोटक पदार्थ के सैंपल ले रही थी। दरअसल यह विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया गया था। जबकि गनई को दिल्ली ब्लास्ट केस में पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या थाने में पूरा 360 किलो विस्फोटक रखा गया था या फिर कुछ हिस्सा ही लाया गया था।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर के DGP नलिन प्रभात ने बताया कि यह एक हादसा है। बारूद की सैंपलिंग के समय बीती रात ब्लास्ट हुआ। जिसमें मारे गए 9 लोगों में एक इंस्पेक्टर, 3 फॉरेंसिक टीम मेंबर, 2 क्राइम ब्रांच फोटोग्रॉफर, 2 राजस्व अधिकारी और एक दर्जी शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment