Home जालंधर Jalandhar : गाजी गुल्ला अंडर ब्रिज पर ट्रक की टक्कर से टूटा गार्डर, बड़ा हादसा होते होते टला

Jalandhar : गाजी गुल्ला अंडर ब्रिज पर ट्रक की टक्कर से टूटा गार्डर, बड़ा हादसा होते होते टला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर के गाजी गुल्ला क्षेत्र में स्थित अंडर ब्रिज पर बीती देर रात एक ट्रक की टक्कर से ब्रिज का गार्डर टूट कर निचे गिर गया। वहीं गनीमत रही कि देर रात का समय था और ब्रिज पर कोई नहीं था वरनाअगर दिन होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ रही है। घटना के बाद ब्रिज पर यातायात बाधित हो गया।

 

 

वहीं घटना के बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाकर क्रेन की मदद से ट्रैफिक को बहाल किया। वहीं इलाकावासी इस घटना को लेकर नाराज हैं और उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है,इससे पहले भी कई बार बड़े वाहनों के कारण गार्डर टूट चुका है। इसके बावजूद भी बड़े वाहन अकसर इस रास्ते से गुजरने की कोशिश करते हैं, जिससे अंडर ब्रिज को लगातार नुकसान पहुंचता है।

You may also like

Leave a Comment