दोआबा न्यूज़लाइन
अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले में बुधवार को एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार अंजाव जिले के हयुलियांग इलाके में मजदूरों को लेकर एक कंस्ट्रक्शन साइट पर जा रहा एक ट्रक अनयंत्रित होकर 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस भयानक हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक मजदूर गंभीर घायल है। हादसा हायलांग–चगलाघम मार्ग पर मेटेंगलियांग के पास हुआ बताया जा रहा है।





मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से अभी तक 13 लोगों के शव को बरामद किया जा चुका है। जिला प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बचाव दल भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके रेस्क्यू टीमें पहुंच गईं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना मिथुनगना और मैलांग बस्ती के बीच स्थित लैलांग बस्ती में हुई। हादसे में मारे गए सभी मजदूर असम से मजदूरी करने आए थे और असम के तिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी चाय बागान के रहने वाले थे, जो अरुणाचल प्रदेश में एक सड़क परियोजना की साइट पर काम के लिए जा रहे थे। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि हादसे में एक मजदूर को छोड़कर सभी की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल बेहद खतरनाक है, खड़ी ढलान, फिसलन भरी सड़क, संकरी गलियां और कई जगहों पर टूटा हुआ रास्ता। जिस वजह से बचाव अभियान में रूकावट आ रही है। लेकिन फिर भी पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और जिला प्रशासन की टीमें मिलकर मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। वहीं बरामद हुए सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और शवों की पहचान कर परिजनों को सूचना कर दी गई है ।



