Home एजुकेशन APJ स्कूल रामामंडी में पहल संस्था द्वारा ई-वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता सत्र आयोजित

APJ स्कूल रामामंडी में पहल संस्था द्वारा ई-वेस्ट प्रबंधन पर जागरूकता सत्र आयोजित

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के एपीजे स्कूल रामामंडी में पहल संस्था ने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक कचरे से उत्पन्न बढ़ती पर्यावरणीय समस्याओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से इ-वेस्ट प्रबंधन पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया।

 

 

सत्र का संचालन पहल संस्था के संसाधन व्यक्ति बिपिन सुमन ने किया, जिन्होंने ई–कचरे के जिम्मेदार प्रबंधन, संभाल और निस्तारण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

इस अवसर पर बिपिन सुमन ने ई-वेस्ट की अवधारणा समझाते हुए बताया कि इसमें पुराने या बेकार हो चुके। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे- कंप्यूटर, मोबाइल फोन, बैटरियां, चार्जर, घरेलू उपकरण और अन्य डिजिटल डिवाइस शामिल हैं। सत्र में छात्रों को बताया गया कि ई- कचरे का गलत तरीकों से निस्तारण पर्यावरण के लिए बेहद हानिकार है।

You may also like

Leave a Comment