Home एजुकेशन APJ स्कूल रामामंडी में शारीरिक विकास हेतु करवाई गई वार्षिक एथलेटिक मीट

APJ स्कूल रामामंडी में शारीरिक विकास हेतु करवाई गई वार्षिक एथलेटिक मीट

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के एपीजे स्कूल रामामंडी में प्रधानाचार्य एके शर्मा के अध्यक्षता और उप प्रधानाचार्य लवलीन बग्गा के दिशा निर्देश में वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु इंस्पेक्टर मीना के. पवार (वेटलिफ्टिंग में कॉमनवेल्थ गेम्स की प्रतिभागी,पावरलिफ्टिंग में विश्व चैंपियन,भारत की सबसे शक्तिशाली महिला, भारत की “पावरफुल वुमन” के रूप में सम्मानित माउंट एवरेस्ट अभियान के लिए चयनित वर्तमान पद- इंचार्ज, ट्रैफिक एजुकेशन सेल, जालंधर ), मुख्य अतिथि के रूप में विद्यमान रहें और मान डॉ राजेश बग्गा जी (डायरेक्टर एपीजे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रामा मंडी) विशेष रूप से उपस्थित रहे l कार्यक्रम सर्वप्रथम मशाल जलाकर शुभ आरंभ किया गया l

 

 

कार्यक्रम में तत्पश्चात दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा की छात्राओं ने नृत्य से किया l किंडरगार्डन विद्यार्थियों ने डार प्रतियोगिता करवाई गई, उनके लिए कई प्रकार की फन गेम्स का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को खुलकर प्रदर्शित किया और उन्होंने सभी गेम्स में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l प्राइमरी विंग के लिए भी विशेष रूप से खेल गतिविधियों व प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl विद्यालय के चारों सदनों व्यास, सरस्वती, सतलुज और यमुना के विद्यार्थियों ने बड़े गर्म जोशी के साथ वार्षिक एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया गया।

वह अपनी अद्भुत शारीरिक श्रम को दर्शाया। विद्यार्थियों के लिए पृथक – पृथक खेलों का आयोजन किया गया दोनों ( लड़के व लड़कियों)अंडर -12 ,अंदर -14 के लिए 100 मीटर, 200 मीटर,400मीटर, 600 मीटर, रीले रेस( 4*100 मीटर), लॉन्ग जंप , शॉट पुट जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, विद्यार्थियों द्वारा योगप्रस्तुति ,कराटे प्रस्तुति, रस्साकशी के मुकाबला, ताइक्वांडो प्रस्तुति और विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से नवाजा गयाl

वहीं मुख्य अतिथि मीना के. पवार ने वार्षिक एथलेटिक मीट में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी संदेश दिया कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनके शारीरिक विकास का होना भी अति अनिवार्य है l प्रधानाचार्य ए .के. शर्मा ने मुख्य अतिथि मीना पवार विद्यार्थियों व उनके आए हुए अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी वह भविष्य में भी सदैव आगे रहने का आशीर्वाद दिया और साथ ही खेलों के महत्व को दर्शाया l

You may also like

Leave a Comment