दोआबा न्यूज़लाइन
टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के टिहरी में कुंजापुरी मंदिर के पास आज एक श्रद्धालुओं से भरी बस नंबर UK14PA1769 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से 6 की हालत नाजुक है। जानकारी के अनुसार बस ऋषिकेश के दयानंद आश्रम से कुंजापुरी मंदिर गई थी।





बताया जा रहा हैं कि टिहरी के नरेंद्रनगर के पास स्थित प्रसिद्ध कुंजापुरी मंदिर के निकट एक गुजरात से आए श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुए इस हादसे में गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तरप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र और दिल्ली के 13 लोग घायल हैं, जिसमें से 6 की हालत नाजुक है।
दुर्घटनाग्रस्त बस ऋषिकेश के दयानंद आश्रम से 29 लोगों को कुंजापुरी मंदिर लेकर गई थी, यहीं से माथा टेककर लौटते समय कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास अचानक घुमावदार मोड़ पर बस का ब्रेक फेल हो गया और बस अनयंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
वहीं घटना की सूचना पाकर बचाव दल और पुलिस मौके पर पहुंची और बस के अंदर से शवों को बाहर निकाला गया। जिसमें गंभीर घायल 6 श्रद्धालुओं को ऋषिकेश स्थित AIIMS में इलाज के लिए भेजा गया जबकि 7 लोगों को नरेंद्रनगर के श्री देव सुमन अस्पताल में भेजा गया है। मृतकों में 5 में से 4 महिलाएं और 1 युवक शामिल है।



