दोआबा न्यूज़लाइन
लुधियाना: पंजाब के लुधियाना के सिविल अस्पताल से अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक के पीछे खाली जगह पर आज सुबह अचानक आग की लपटें उठती देखी गईं। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल के स्टाफ ने पहले खुद आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती देख फिर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई।





मिली जानकारी के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जल्द आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने से किसी तरह के जानी नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। वहीं आग की सूचना पाकर SMO अखिल सरीन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद स्टाफ ने पहले आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से खुद आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की। लेकिन फिर आग को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने करीब पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
फिलहाल आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि खाली जगह होने के कारण अक्सर यहां नशेड़ी बैठते हैं और बीड़ी-सिगरेट का सेवन करते हैं। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आग बीड़ी-सिगरेट से ही कूड़े में लगी है।



