Home एजुकेशन APJ कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने पंजाब फेंसिंग संगठन चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

APJ कॉलेज ऑफ़ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने पंजाब फेंसिंग संगठन चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलों के क्षेत्र में सर्वदा अपनी प्रतिभा को साबित करते आए हैं। इसी कड़ी में पंजाब फेंसिंग संगठन द्वारा गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में आयोजित सीनियर पंजाब स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप मैन एंड वूमेन 2025-26 में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। बीसीए पांचवें सेमेस्टर की छात्रा आसीस कौर एवं एम वाॅक डिजिटल मार्केटिंग प्रथम सेमेस्टर की छात्रा जगसीरत कौर ने सीनियर एपी (EPEE) कैटेगरी में अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।

 

 

वहीं कॉलेज की प्राचार्य डॉ नीरजा ढींगरा ने छात्रओं की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षा एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी विजय का शंखनाद करते हुए खेलों के क्षेत्र में भी किसी से पीछे नहीं है। उन्होंने दोनों छात्राओं को बधाई दी और भविष्य में और मेहनत करते रहने के लिए कहा था कि वह आने वाले दिनों में स्वर्ण पदक पर भी अपना अधिकार जमा सके। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्होंने फिजिकल एजुकेशन विभाग के प्राध्यापक साहिल महे के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वह इसी तरह विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहें।

You may also like

Leave a Comment