दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर : जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर आज सुबह सरिए भरा एक ट्रक पलट गया। मिली जानकारी के अनुसार जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पास फ्लाईओवर पर आज सुबह करीब 6 बजे सरिए से लदा ट्रक पलट गया। जिसके कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिसके कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।





बताया जा रहा है कि ट्रक के पलटने के बाद हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा। जिसके कारण लुधियाना से जालंधर आने-जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे। वहीं खासा परेशानी जैम के कारण सुबह सुबह स्कूल-कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को उठानी पड़ी जो जाम में घंटों फंसे होने के कारण लेट पहुंचे। वहीं जाम के कारण यूनिवर्सिटी के छात्रों को यूनिवर्सिटी पहुँचने के लिए काफी पैदल चलना पड़ा।
वहीं ट्रक पलटने की सूचना मिलते ही SSF टीम मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। टीम ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटाने का काम शुरू किया, लेकिन ट्रैफिक पहले ही कई किलोमीटर तक जाम हो चुका था।
जिसके कारण उसे सुचारु रूप में चलने में समय लगा। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर पर ट्रक पलटने के कारण ट्रैफिक लवली यूनिवर्सिटी से लेकर फगवाड़ा के चक्क हकीम तक पहुंच गया था। करीबी चार घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रैफिक पूरी तरह सुचारू नहीं हो पाया था, जिससे यात्रियों में भारी रोष देखने को मिला।



