Tuesday, November 4, 2025
Home क्राईम लुधियाना में एक और कबड्‌डी खिलाडी की गोली मरकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

लुधियाना में एक और कबड्‌डी खिलाडी की गोली मरकर हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना से एक और कबड्‌डी खिलाडी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के समराला के मानकी गांव में चार नकाबपोश हमलावर बाइक पर आए और बिना किसी लड़ाई झगडे के गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। इस हमले में 23 वर्षीय कबड्डी कबड्‌डी प्लेयर की गोली लगने से मौत हो गई और उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गुरविंदर सिंह जिला स्तरीय कबड्‌डी टूर्नामेंटों में खेलता था और गांव में काफी चर्चित था।

 

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है जब लुधियाना के समराला के मानकी गांव में चार नकाबपोश हमलावर बाइक पर सवार होकर आये और अचानक तीन युवकों पर गोलियां बरसा दीं। घटना के समय तीनों पीड़ित युवक गांव में नगर कीर्तन से पहले तैयारियां कर रहे थे। फायरिंग इतनी तेज थी कि मौके पर तीनों में से दो युवकों गुरविंदर सिंह और धर्मवीर को गोलियां लगीं, जबकि तीसरा युवक लवप्रीत अपनी जान बचा वहां से भाग गया और बाल-बाल बच गया।

बताया यह भी जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल गुरविंदर और धर्मवीर को तुरंत समराला सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। लेकिन रस्ते में जाते हुए गंभीर घायल 23 वर्षीय गुरविंदर सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि धर्मवीर का PGI में इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक गुरविंदर सिंह एक बेहतरीन कबड्‌डी खिलाड़ी था, जो गांव और जिला स्तरीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेता था और मेलों में भी खेला करता था।

वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मोके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस अधिकारियों एसपी (डी) खन्ना पवनजीत और डीएसपी मोहित कुमार सिंगला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से कई खाली गोलियों के खोल मोके से बरामद किए गए हैं। वहीं यह पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसारहत्या के कारणों की जांच विभिन्न पहलुओं से की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment