Monday, October 27, 2025
Home एजुकेशन श्री दुर्गा दास स्कूल के स्पेशल बच्चों ने इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में किया बेहतरीन प्रदर्शन

श्री दुर्गा दास स्कूल के स्पेशल बच्चों ने इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में किया बेहतरीन प्रदर्शन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

स्कूल के 13 एथलीटस ने जीते 4 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रान्ज मेडल

जालंधर: जालंधर के सेंट.जोसफ कान्वेंट स्कूल में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट करवाई गई। जिसमें श्री दुर्गा दास स्पेशल स्कूल सहित 8 स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। इस इवेंट के मुख्यातिथि जालंधर के मेयर विनीत धीर थे। स्पोर्ट्स मीट में बच्चों के उत्साह को देखकर मेयर विनीत धीर बहुत प्रफुलित हुए।

वहीं इस स्पोर्ट्स मीट में श्री दुर्गा-दास स्पेशल स्कूल के 13 एथलीटस ने बहुत अच्छा खेल सर्दशन करते हुए चार गोल्ड 5 सिल्वर और 2 ब्रान्ज मेडल जीते। श्री दुर्गादास स्कूल में माग लेने वाले बच्चों के नाम शुभम शर्मा, मुनीष, वासु, अभी अग्रवाल, अक्षय वोहरा, लक्ष्य वोहरा, विवेक, हिमानी, अबू, हार्दिक गुप्ता, कपिल थे। इनमें से शुभम शर्मा, हिमानी जैन, अभी सभ्रवाल, मुनीष और लक्ष्य वोहरा ने अलग-2 खेलों में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

You may also like

Leave a Comment