Monday, October 27, 2025
Home एजुकेशन APJ इंस्टीट्यूट के छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में हासिल किया सर्वोच्च सम्मान

APJ इंस्टीट्यूट के छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में हासिल किया सर्वोच्च सम्मान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: शहर के एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस के छात्रों ने अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया के मार्गदर्शन में एक बार फिर आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईकेजीपीटीयू) में शीर्ष स्थान प्राप्त करके संस्थान को गौरवान्वित किया है। वहीं टॉपर्स को बधाई देते हुए निदेशक डॉ. राजेश बग्गा ने अत्यंत गर्व व्यक्त किया और कहा कि ये उल्लेखनीय उपलब्धियां वास्तव में अध्यक्षा सुषमा पॉल बर्लिया के दूरदर्शी नेतृत्व में बौद्धिक उत्कृष्टता और समग्र विकास को पोषित करने के लिए एपीजे की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। हमारे छात्र अनुशासन, दृढ़ता और हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की निरंतर खोज के एपीजे मूल्यों को कायम रखते हैं।

वहीं बी.टेक (इंटरनेट ऑफ थिंग्स एंड कंप्यूटर साइंस) के छात्र हर्षित असीजा ने भी नवाचार और तकनीकी दक्षता में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान (आईकेजीपीटीयू टॉपर) प्राप्त किया और स्वर्ण पदक अर्जित किया। मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की छात्रा सुखनंदन कौर ने अपनी निरंतर लगन और कड़ी मेहनत से आठवां स्थान (विश्वविद्यालय रैंक धारक) प्राप्त करके और भी गौरव हासिल किया है।
अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मेघदीप कौर ने कहा कि अपने संस्थान को यह सम्मान दिलाना सचमुच मेरे लिए सम्मान की बात है। एपीजे में शैक्षणिक मार्गदर्शन प्रेरणा और सहयोगी वातावरण ने मेरी इस यात्रा में अहम भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि मैं अपने शिक्षकों और मार्गदर्शकों का तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ जिन्होंने मुझे लगातार ऊँचे लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित
किया। अपने विचार साझा करते हुए हर्षित ने कहा कि एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग के शैक्षणिक वातावरण ने नवाचार, जिज्ञासा और समस्या-समाधान को प्रोत्साहित किया – ये ऐसे गुण हैं जिनसे मुझे उत्कृष्टता हासिल करने में मदद मिली। मैं इस सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शकों और संस्थान के शैक्षणिक और समग्र विकास पर केंद्रित दृष्टिकोण को देता हूँ। संस्थान छात्रों को ज्ञान, नवाचार और मूल्यों से सशक्त बनाने के अपने मिशन पर अडिग है जो एपीजे एजुकेशन की गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्हें विश्व स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करते हैं।

You may also like

Leave a Comment