Home क्राईम जालंधर कोर्ट में आरोपी ने महिला वकील को जड़ा थप्पड़, लूट केस में पेशी पर आया था

जालंधर कोर्ट में आरोपी ने महिला वकील को जड़ा थप्पड़, लूट केस में पेशी पर आया था

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर कोर्ट से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते कल जालंधर की माननीय अदालत में जज के सामने एक आरोपी ने चलती कोर्ट की कार्रवाई के बीच अपनी ही जूनियर महिला वकील को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद अदालत में हड़कंप मच गया।

 

 

वहीं घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने आरोपी को पकड़कर जज के कहने पर बख्शी खाने के भीतर बंद कर दिया और बाद में उसे थाना नई बारादरी की पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार महिला वकील ने आरोपी को अदालत में धीरे बोलने और जज की तरफ पीठ न करने के लिए कहा था। जिसपर आरोपी भड़क गया और उसने गुस्से में आकर महिला वकील को भरी अदालत में थपड मर दिया। कहा यह भी जा रहा है की आरोपी आरोपी युवक नशे का भी आदी था और उसपर पहले भी मामले दर्ज हैं।

You may also like

Leave a Comment