Monday, October 13, 2025
Home जालंधर हरियाणा IPS अधिकारी सुसाइड मामले के विरोध में कैबिनेट मंत्री भगत के नेतृत्व में AAP ने निकाला कैंडल मार्च

हरियाणा IPS अधिकारी सुसाइड मामले के विरोध में कैबिनेट मंत्री भगत के नेतृत्व में AAP ने निकाला कैंडल मार्च

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: हरियाणा में आई.पी.एस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते रविवार को कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के नेतृत्व में जालंधर में ‘आप’ नेताओं ने आई.पी.एस. अधिकारी की आत्महत्या की दुखद घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आप नेताओं के वर्करों ने हरियाणा में सोनिक आई.पी.एस अधिकारी वाई, पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला और दलित अधिकारियों एवं नागरिकों की सुरक्षा में असफल रहने पर भाजपा सरकारों की निंदा की।

जालंधर में यह मार्च श्री राम चौक से शुरू हुआ और लव कुश चौक पर समाप्त हो गया। इस दौरान मेयर विनीत धीर, डिप्टी मेयर मलकीत सिंह, पंजाब राज्य सहकारी कृषि विकास बैंक के चेयरमैन पवन कुमार टीनू, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन अमृतपाल सिंह, पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन लि. के चेयरमैन मंगल सिंह बस्सी, पंजाब लघु उद्योग और एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन के वाइस चेयरमैन दिनेश ढल्ल और सीनियर ‘आप’ नेता राजविंदर कौर थियाड़ा सहित अन्य मौजूद थे।

उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतक अधिकारी एवं उसके परिवार के लिए न्याय देने की मांग की। मंत्री भगत ने कहा कि अधिकारी जो दलित समुदाय से संबंधित था, को सिस्टम द्वारा इतना अधिक परेशान किया गया कि वे आत्महत्या के लिए मजबूर हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार का रुख न केवल प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है बल्कि इसकी दलित विरोधी मानसिकता को भी उजागर करता है। इसी तरह उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर हाल ही में हुए हमले के प्रयास को भी चिंताजनक बताया है। उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की और न्याय सुनिश्चित करने के लिए आपराधिक मामला दर्ज करने की अपील की।

You may also like

Leave a Comment