दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर: जालंधर के किशनपुरा के दौलतपुरी जुआ लूटकांड मामले को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार दौलतपुरी जुआ लूटकांड का फरार मुख्य आरोपी दविंदर उर्फ डीसी कल आदमपुर में दशहरा उत्सव में देखा गया है। पुलिस के रिकॉर्ड में फरार दर्ज यह आरोपी दशहरे के मौके पर आदमपुर में खुलेआम नजर आया। वहां उसने दशहरा कमेटी का प्रधान बनकर पूरे आयोजन का नेतृत्व किया और मंच से मेहमानों को सम्मानित भी किया।

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में आरोपी डीसी आम आदमी पार्टी के नेता पवन कुमार टीनू, पुलिस अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ मौजूद रहा। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस व्यक्ति को पुलिस पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, उसी के हाथों पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों 30 सितम्बर को जुए के अड्डे से हुई 15-20 लाख रुपये की लूट और फायरिंग की घटना में दविंदर का नाम सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज भी मिले थे, लेकिन पुलिस अब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। हालांकि दशहरा कमेटी के पोस्टरों पर फोटो पर आरोपी का नाम होना और सरेआम उसका घूमने से पता चलता है कि दविंदर की पुलिस में कितनी मजबूत पकड़ है। अगर ऐसा न होता तो वह सार्वजनिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बन पाता। इतना ही नहीं जो पुलिस दविंदर कि तलाश में है, आरोपी उसी पुलिस महकमे के अधिकारियों को स्टेज पर भी सम्मानित कर रहा है।
वहीं जब पुलिस अधिकारी डीएसपी कुलवंत सिंह सोहल, जिन्हें फरार आरोपी द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया था, से जब इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि दविंदर वांटेड है। उनका कहना था कि यदि पता होता होता तो वे तुरंत थाना पुलिस बुलाकर उसे गिरफ़्तार करवा देते। अब यह पूरी घटना पुलिस की कार्यप्रणाली और आरोपी की पुलिस के साथ साठगांठ पर कई बड़े सवाल खड़े कर रही है।