दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर: जालंधर के निजी होटल में आज बीजेपी की अहम प्रेस वार्ता रखी गई। इस वार्ता में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित कर केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधान मंत्री मोदी द्वारा घटाए गए टैक्स को लेकर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस टैक्स कटौती का देश के हर वर्ग को फायदा होगा।

वार्ता के दौरान श्वेत मलिक ने मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस और आप पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आजाद भारत का आज सबसे बड़ा टैक्स का सुधार हुआ है। पीएम मोदी ने एक देश एक टैक्स का जो कदम उठाया है, ये आम लोगों के लिए आसान जीवन व्यतीत करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब और अमीर के बीच बने बैरियर को ही खत्म कर दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आप के नेता घूमने के लिए तो पंजाब आ जाते थे लेकिन जब पंजाब पर आपदा संकट आया तो कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी विदेश में छुट्टियां मन रहे थे और आम आदमी पार्टी के कन्वीनर केजरीवाल और अन्य को तब पंजाब का रास्ता नहीं दिखा और अगर बात करें पंजाब के सीएम भगवंत मान कि तो वह तब असपतम में भर्ती हो गए। मालिक ने कहा कि तब भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ प्रभाविक इलाकों में जाकर लोगों कि मदद की। और तो और पीएम मोदी ने खुद पंजाब आकर यहां के हालातों का जायजा लिया।
वहीं श्वेत मलिक ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने लोगों दीवाली का गिफ्ट देते हुए टैक्स घटने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सिर्फ नशे वाली वस्तुओं पर ही 40 प्रतिशत टैक्स लगाया है। जीएसटी के अब सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं, जिसमें 5 और 18 प्रतिशत शामिल है। जिसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स रिफॉर्म करके लोगों को बड़ी राहत दी है।
वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के सम्मान के लिए किसी प्रकार की कोई भी कोताही नहीं बरतते। कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया, कांग्रेस ने आतंकवादियों के साथ बिरयानी खाई है। उन्होंने कहा कि नेपीएम मोदी ने पाकिस्तान को हर बात पर करार जवाब दिया है। इसके साथ ही सुपर पावर देश अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी झुकाने की कोशिश की और कई जगह से दबाव बनाया। लेकिन पीएम मोदी अमरीका कि हर ब्बात का मुँहतोड़ जवाब दिया है।
इस अवसर पर भाजपा नेता मलिक के साथ पूर्व सीपीएस केडी भंडारी, जिला प्रधान सुशील शर्मा सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।