दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: भारतीय रेलवे में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आयोजन पूरे देश में 17 सितंबर से शुरू होकर 02 अक्टूबर को “स्वच्छोत्सव” थीम के तहत समाप्त होगा। इस अभियान के अंतर्गत 25 सितंबर को “श्रदानदान, एक दिन एक घंटा एक साथ” जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम नागरिक भी स्वच्छता में सहयोग करेंगे।


इस अभियान की शुरुआत पर आज 17 सितंबर, 2025 को मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने मंडल कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। फिरोजपुर कैंट स्टेशन के सिक लाइन के समीप मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में सेवा भाव से प्रेरित होकर व्यापक श्रमदान किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत फिरोजपुर मंडल में प्रतिदिन विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का समापन 2 अक्टूबर को होगा, जब हम महात्मा गांधी जी के आदर्शों को नमन करेंगे।
वहीं ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान’ के अंतर्गत उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में भी विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। क्लीनलिनेस टारगेट यूनिट्स के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों, स्वास्थ्य इकाइयों एवं रेलवे ट्रैक आदि जगहों को चिन्हित करके समयबद्ध तरीके से साफ़ करना सुनिश्चित किया जा रहा है। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अंतर्गत सफ़ाई कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन, साइक्लोथन, खेल प्रतियोगिताओं तथा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जाएगा।
इस जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ सृजन, कचरे से कला निर्माण, साफ-सुथरा स्ट्रीट आदि के माध्यम से जन-संवाद स्थापित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। युवाओं में जागरूकता फैलाने के लिए कविता, निबंध, पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित किया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थान/ स्कूल/ आंगनवाड़ी केंद्र इत्यादि में लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।