Saturday, August 23, 2025
Home जालंधर जालंधर: युवक सेवाएं विभाग ने गांव पसन में नशे के खिलाफ जागरूकता का दिया संदेश

जालंधर: युवक सेवाएं विभाग ने गांव पसन में नशे के खिलाफ जागरूकता का दिया संदेश

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमाशु अग्रवाल के नेतृत्व में और डायरेक्टर युवा सेवाएं पंजाब के निर्देशानुसार युवा सेवाएं विभाग ने गांव पसन के युवा सेवाएं क्लब में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें गांव के सरपंच अशोक कुमार और प्रसिद्ध गायक दलविंदर दयालपुरी ने नशा विरोधी गीतों से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान सहायक डायरेक्टर युवा सेवाएं रवि दारा ने नशा विरोधी गीत गाए और युवाओं से खेल के मैदान में आने का अनुरोध किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष बलदेव राज, हनी, सुखदेव लाल, हरमन प्रिंस, संत प्रकाश पवन, राज कुमार, भूपिंदर और गांव के सरपंच व पंच उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आए हुए वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

You may also like

Leave a Comment