Thursday, August 14, 2025
Home क्राईम जालंधर में बहुस्तरीय नारकोटिक्स और आर्म्स स्मगलिंग नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर में बहुस्तरीय नारकोटिक्स और आर्म्स स्मगलिंग नेटवर्क का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की CIA टीम ने आरोपियों से बरामद की 1.5 किलो हेरोइन व 7 अवैध हथियार

जालंधर: नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बहुस्तरीय नारकोटिक्स और आर्म्स स्मगलिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि यह अपराधी कुख्यात गैंगस्टर गोपी के लिंक में हैं। इस बड़ी कार्रवाई की पुष्टि पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने की है।

इस संबंध में पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जालंधर सिटी पुलिस की सीआईए टीम के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज के नेतृत्व में आरोपियों से 1.5 किलोग्राम हेरोइन और सात अवैध हथियार बरामद करने में सफल रही। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से पंजाब में नशा और हथियारों की सप्लाई नेटवर्क में सक्रिय थे और गैंगस्टर गोपी के निर्देश पर काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की पहचान की जा सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

You may also like

Leave a Comment