दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर देहात के फिल्लौर के पूर्व एसएचओ भूषण कुमार से नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकतें करने व महिला से अश्लील बातें करने के मामले में भूषण कुमार की मदद करने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी पर भी गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार DSP पर यह कार्रवाई पूर्व एसएचओ भूषण पर नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकतें करने और एक महिला से वीडियो कॉल पर अभद्र बातचीत के मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में की गई है। बाल आयोग ने आदेश दिए हैं कि SHO भूषण की मदद करने के आरोप में डीएसपी फिल्लौर सरवण सिंह बल्ल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट-2012 की धारा 21 और भारतीय न्याय संहिता 199 के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। इतना ही नहीं, इसके साथ ही इंस्पेक्टर भूषण कुमार पर महिला से अश्लील बातचीत करने के आरोप में धारा 21 जोड़े जाने के भी निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कार्रवाई की जानकारी जल्द से जल्द रिपोर्ट के रूप में पेश की जाए।
बताया जा रहा है कि यह आदेश पूर्व एसएचओ भूषण कुमार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट मामले में धारा 21 की बढ़ोतरी के बाद आया है। यह आदेश जारी करते हुए बाल आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी पुलिस अधिकारी को कानून से ऊपर नहीं रखा जाएगा और नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी।





