दोआबा न्यूज़लाईन
पटियाला: पंजाब के पटियाला में कल एक दुखदाई घटना घटी। दरअसल एक निजी रिजॉर्ट में चल रहे शादी समारोह में अचानक स्टेज पर परफॉर्म करते हुए भंगड़ा ग्रुप का एक आर्टिस्ट धड़ाम से निचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम बब्बू बताया जा रहा है और वह पटियाला के राजपुरा का रहने वाला था। घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। घटना पटियाला के राजपुरा में स्थित बेदी फार्म की है, जहां शादी समारोह चल रहा था।
जानकारी के अनुसार भंगड़ा करते हुए अचानक कलाकार गिर गया जिसके बाद उसके साथी सदस्यों ने नाचना बंद कर फौरन अपने साथी की ओर दौड़ते हैं। वे उसे संभालने की कोशिश करते हैं। उसके ऊपर पानी के छींटे मारकर उसे उठाने की कोशिश की। इसके बाद फौरन गाड़ी में डालकर उसे नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दुखी परिवार का कहना है कि उनका बेटे को किसी प्रकार की कोई बीमारी या अन्य कोई दिक्कत नहीं थी। बताया जा रहा है कि बब्बू अपने परिवार का अकेला कमाने वाला था। उसके 2 छोटे बच्चे हैं। घटना के वक़्त मौजूद उसके साथी कलाकारों ने बताया है कि मरने वाला बब्बू पिछले काफी समय से भांगड़ा पार्टी के साथ ही काम कर रहा था। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बब्बू के शव को घर ले गए।