
दोआबा न्यूज़लाइन


संगरूर: पंजाब के संगरूर से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब में एक और दिग्गज कबड्डी खिलाडी बिट्टू बलियाल की टूर्नामेंट के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि बिट्टू फतेहगढ़ साहिब के गांव रुपाहेड़ी में कबड्डी टूर्नामेंट खेलने गए थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इस खबर के पता चलने के बाद से बिट्टू के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।



बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट के दौरान बिट्टू मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक गिर पड़े। इसके बाद आनन-फानन में साथी खिलाड़ियों और आयोजकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। वहीं बिट्टू के दोस्तों का कहना है कि बिट्टू के दिल में पहले ही सर्जरी के बाद तीन स्टेंट डले हुए थे और डॉक्टरों ने उन्हें न खेलने की सलाह दी थी।
बताया जा रहा है कि बिट्टू के परिवार में उनके पीछे उनकी पत्नी और बहन रह गए हैं। क्योंकि उनके माता-पिता और बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका था, जिसके बाद से ज्यादातर वे मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो गए थे।बिट्टू बलियाल मूल रूप से संगरूर जिले के भवानीगढ़ के गांव बलियाल के निवासी थे। वे अपने खेल के लिए जाने जाते थे और पंजाब के कई टूर्नामेंट्स में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके थे।




