दोआबा न्यूजलाइन


जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक भयानक हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात 10 बजे के करीब ढाबे पर खड़े एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल से भरे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के दौरान उठी चिंगारी से ट्रक और टैंकर दोनों में आग लग गई और उसके बाद एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। वहीं आग की चपेट में आने से 6-7 अन्य वाहन भी जल गए हैं। इस हादसे में कैंटर चालक की जलकर मौत हो गई और कई व्यक्ति झुलस गए हैं। हादसा दूदू क्षेत्र में मौजमाबाद के पास हुआ बताया जा रहा है।


वहीं घटना के बाद आसपस के लोग बचाव कार्य के लिए आगे बढ़े लेकिन आग भड़कने से नजदीक नहीं जा सके। चूंकि ट्रक में गैस सिलेंडर की टंकियां भरी हुई थी। ऐसे में एक-एक कर सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे। आग ने भयंकर रूप ले लिया। विस्फोट होते गैस सिलेंडर हवा में उछल कर दूर-दूर गिरते हुए नजर आए। इस हादसे में लोहे का ट्रक इस भयानक आग में मोम की तरह पिघल चुका था।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हाईवे का ट्रैफिक रोक दिया और फिर डायवर्ट कर दिया था। हाईवे को बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे खोला गया। इस अग्निकांड के दौरान चार लोग भी झुलस गए जिन्हें देर रात को सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद किशनगढ़, बगरू, जोबनेर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गईं। दमकल विभाग की टीम ने करीब दो से ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कैंटर चालक ने आरटीओ की गाड़ी देखकर गाड़ी ढाबे की तरफ मोड़ दी। इसी दौरान तेजी से कैंटर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गया, जिसके कारण यह हादसा हो गया। वहीं हादसे होने की सूचना मिलने के बाद डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा मौके पर पहुंचे। इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई मंत्रियों और नेताओं ने दुख जताया है।