Friday, October 31, 2025
Home Uncategorized लाला लाजपत रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में स्तन कैंसर जागरुकता माह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

लाला लाजपत रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में स्तन कैंसर जागरुकता माह के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: शहर के लाला लाजपत रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में स्तन कैंसर जागरुकता माह के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ नवदीप सिंह (फोर्टिस अस्पताल) तथा संस्थान के निर्देशक शिव मोदगिल, प्रिसिपल नेहा वासुदेव एवं उप प्रिसिपल कृतिका मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने स्तन कैंसर के कारण, लक्ष्ण और बचाव के उपायों पर पावर पॉइट प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी साझा की। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा रोल प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी साझा की। छात्राओं ने इसके द्वारा स्तन कैंसर से जुड़ी गलतफहमियों और जागरूकता के महत्त्व को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अथिति डॉ नवदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे सामान्य कैंसर है, लेकिन यदि इसका पता समय रहते लगाया जाए तो इसका उपचार पूर्ण रूप से संभव है। उन्होंने सभी को नियमित जांच कराने और जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल महोदय ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करने हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम हैं। यह कार्यक्रम सफलतापूर्ण संपन्न हुआ और सभी उपस्थितजनों ने स्तन कैंसर के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।

You may also like

Leave a Comment