Tuesday, August 19, 2025
Home क्राईम जालंधर ग्रामीण पुलिस ने CASO अभियान के दौरान काबू किये 2 तस्कर, 2 मामले दर्ज

जालंधर ग्रामीण पुलिस ने CASO अभियान के दौरान काबू किये 2 तस्कर, 2 मामले दर्ज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: नशीले पदार्थों की तस्करी और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध चल रहे सख्त रोकथाम अभियान के तहत जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा आज एक बड़ा अभियान चलाया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह विर्क के निर्देशानुसार और पुलिस अधीक्षक (जांच) सरबजीत राय के नेतृत्व में 18 अगस्त को जिले के विभिन्न नशा प्रभावित क्षेत्रों में विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) चलाया गया।

इस अभियान के दौरान जिले के 18 हॉटस्पॉट्स इलाकों जैसे कि थाना फिल्लौर के गन्ना गाँव, इंदिरा कॉलोनी, मोहल्ला संतोखपुरा, ऊँची घाटी, समराड़ी और सेलखियाना, थाना गोराया के गुहावर और मोहल्ला लांगडियां , थाना बिलगा के गाँव भोड़े, थाना करतारपुर के नाहरपुर और दयालपुर, थाना मकसूदां के नूरपुर और भूत कॉलोनी (नूरपुर), थाना मेहतपुर के धर्मे दियां छन्ना और बूटे दियां छन्ना, थाना आदमपुर के मोहल्ला सगरान और आदमपुर तथा थाना भोगपुर के किंगरा चौ वाला मैं खासतौर पर घेराबंदी करके घरों में तलाशी अभियान चलाया गया।

सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस अभियान के दौरान 2 एफआईआर दर्ज की गईं और 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके पुलिस को सफलता मिली। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जालंधर ग्रामीण पुलिस नशे के खिलाफ जंग में पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की सप्लाई चेन को पूरी तरह से तोड़ना, तस्करों का मनोबल तोड़ना और युवा पीढ़ी को नशे के खतरे से बचाना है।

जालंधर ग्रामीण पुलिस द्वारा भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई और अधिक तेजी और सख्ती के साथ जारी रहेगी ताकि नशा मुक्त और सुरक्षित समाज की स्थापना की जा सके।

You may also like

Leave a Comment