Thursday, October 9, 2025
Home क्राईम जालंधर: मशहूर किडनी अस्पताल के डॉ. सूद पर FIRING, CCTV में कैद आरोपी

जालंधर: मशहूर किडनी अस्पताल के डॉ. सूद पर FIRING, CCTV में कैद आरोपी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन ऊंचा उठता ही चला जा रहा है। जिसके कारण शहरवासी अपने ही शहर में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। ताजा मामला जालंधर के पॉश एरिया अर्बन स्टेट से सामने आया है जहां बीती रात एक मॉल में शॉपिंग करने आए किडनी अस्पताल के डॉक्टर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी में बैठते वक़्त अचानक हमला कर दिया और जब डॉक्टर ने हमलावरों का विरोध करना चाहा तो उनमें से एक व्यक्ति ने उनपर गोली चला दी और उसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। जख्मी की पहचान जालंधर हाइट्स के रहने वाले डॉ. राहुल सूद के रूप में हुई है, जो किडनी अस्पताल में कार्यरत हैं।

हमले के बाद तुरंत आसपास के लोगों ने डॉ को अस्पताल पहुँचाया और जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल डॉक्टर खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि गोली डॉक्टर के पैर में लगी है।

वहीं हमले की सूचना पाकर तुरंत थाना नं. 7 की पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है तथा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से खोल बरामद किए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने लुटेरों की पहचान कर ली है, जल्द सभी लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह तक पुलिस ने आरोपियों की तलाश में रेड शुरू कर दी है। सारी घटना सीसीटीवी में साफ़ कैद हो गई है, जिसमें देखा जा रहा है कि उक्त आरोपी डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे और जैसे ही डॉक्टर आए तो उनकी कार छीनने की कोशिश की गई। पुलिस के अनुसार वारदात को 3 व्यक्तियों ने अंजाम दिया है।

You may also like

Leave a Comment